संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे मिला युवक का शव

जालौन। घर से ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव संदिग्ध अवस्था में लहचूरा मजार के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे।
आज सुबह लहचूरा गांव के पास स्थित सैयद वली की मजार के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा था। वहां से निकल रहे राहगीरों ने जब शव को पड़ा हुआ देखा देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। युवक के शरीर पर चोटों के निशान थे। सूचना मिलते ही सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल समीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त करने पर उसकी शिनाख्त तीतरा खलीलपुर गांव निवासी मिथुन पुत्र काशीराम के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मिथुन बीती शाम घर से तांबा गांव में स्थित ससुराल जाने की बात कहकर निकला था। युवक का शव मिलने की बात सुनकर घर में कोहराम मचा है। हालांकि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।