उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरलखनऊ

अब स्टेशन पर बिना मॉस्क के ‘नो इंट्री’ वरना देना होगा जुर्माना

लखनऊबिना मॉस्क के सड़क पर निकलने को लेकर अब स्थानीय प्रशासन व पुलिस टीम के साथ पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिये हैं। इस बाबत शुक्रवार को एनईआर लखनऊ मंडल प्रवक्ता महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि स्टेशन पर बिना मास्क पहने प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यदि कोई इसका उल्लघंन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति पर 100 रुपए जुर्माना लगाया जा रहा है। पीआरओ ने कहा कि मण्डल के सभी स्टेशनों पर रेलवे कर्मियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन स्टाफ को सख्त हिदायत दी गयी है कि डयूटी के दौरान स्वंय को संक्रमण से बचाने को वो सभी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। कहा कि मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन से आने वाले रेल यात्रियों की कोविड जांच जिला प्रशासन व जिले के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शिविर लगाकर प्रत्येक यात्री की रैपिड एंटीजेन व आर-टी पीसीआर टेस्ट के माध्यम से करने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में मंडल के सभी जिलों के प्रशासनिक विभाग द्वारा रेलवे विभाग से पैसेंजर मेंनीफेस्टो के अनुसार ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों के नाम, पता और मोबाईल नंबर लखनऊ मण्डल द्वारा उनको नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। आगे जानकारी दी कि स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एनईआर के स्टेशनों पर महाराष्ट्र से कुल 24 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियां, दक्षिण भारत के राज्यों जैसे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक व तेलंगाना से 07 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियां तथा गुजरात राज्य से 06 मेल-एक्सप्रेस व दिल्ली से 14 मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों का आगमन हो रहा है। मण्डल में कुल 20 पैसेन्जर ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के रूप में चलाया जा रहा है। कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर अनुरक्षित की जाने वाली कुल 71 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में से अभी तक कुल 64 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी जा रही है जो कि कोविड संक्रमण से पहले की तुलना में देखे तो 90 प्रतिशत ट्रेनें है। पूर्वोत्तर रेलवे पर सामान्य दिनों में चलने वाली औसतन 200 मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों में से वर्तमान में 176 औसतन ट्रेनें प्रतिदिन चल रही है। कहा कि इसके अतिरिक्त जागरूकता संदेशो का प्रसारण जनसूचना प्रणाली के माध्यम से निरन्तर किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों और कार्यालयों में कोविड 19 से बचाव सम्बन्धी जागरूकता संदेशों से पोस्टरों के माध्यम से दवाई भी, कड़ाई भी संदेश का प्रचार व प्रसार किया जा रहा है।  

(न्यूज़ एजेंसी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button