फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न

फतेहपुर। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभगार में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डिस्ट्रिक टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकरी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम का माइक्रो प्लान बनाकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया जाय और आशा एव आंगनवाड़ियों की समय बद्धता के साथ कुशल ट्रेनरों से ट्रेनिग कराई जाय ताकि आयोजित होने वाला कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए की बुधवार एव शनिवार को होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम (आरआई) सेशन शत प्रतिशत सम्पन्न काराये। जिला पंचायत राज अधिकरी को निर्देश दिए कि पूर्व में ग्राम पंचायतों में निगरानी समिति बनाई गई थी कि रिपोर्ट भिजवाये। और अभियान के तहत ग्रामों के नाले नलियों की सफाई करवाये। उन्होंने कहाकि कोविड 19 को द्रष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन शत प्रतिशत किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पँचायत चुंनाव मतदान के 48 घण्टे पूर्व प्रत्येक ग्रामसभा ध् ब्लाक वार कोरोना पाॅजिटिव की सूची सीएमओ उपलब्ध कराए ताकि उतनी पीपीई किट उपलब्ध कराई जा सके। और प्रत्येक बूथों में मास्क सेनेटाइजर हैंडवाश की व्यवस्था की जाय। जिला मलेरिया अधिकरी/जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि जनपद मे फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 29 अप्रैल से लेकर 14 मई तक चलाया जायेगा जिसमे आशा व आंगनवाड़ियों को कार्यक्रम की ट्रेनिग करवाई जायगी और अभियान में घर घर जाकर फाइलेरिया की दवाई अपने सामने खिलाएंगी। पोस्टर व बैनरों के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान में 2375 आशा एव आंगनवाड़ी की टीम बनाई गई है। दो सदस्यीय टीम में एक आशा एव एक आंगनबाड़ी रहेंगी। इस बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, समस्त एमओआईसी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।