उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरहरदोई

अपराधियों के प्रति सख्त रवैया अपना रही बेनीगंज पुलिस

बेनीगंज/हरदोईअपराध खात्मे के प्रति पूरे एक्शन में बेनीगंज कोतवाल, बताते चलें कि एक तरफ पंचायत चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी तो दूसरी तरफ कच्ची शराब से लेकर जिला बदर अपराधियों पर कार्यवाही एवं जेल भेजे जाने की पूरी तैयारियों को अमलीजामा पहना रही बेनीगंज पुलिस बीते 2 दिनों से अपराधियों पर हुई पुलिसिया कार्यवाही के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा ने बताया कि 1- ई चालान के अंतर्गत 13 वाहनों का 14000 रू का चालान किया गया 2- 151 सीआरपीसी के अंतर्गत तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया 3- पांच अभियुक्त गणों के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर व चुनाव में असम्यक प्रभाव डालने का मुकदमा अपराध संख्या 228/21 धारा 171 (ग),188 आईपीसी पंजीकृत किया गया व आचार संहिता‌ का‌ उल्लंघन कर जुलूस निकाल‌ रहे 05 वाहनो को 207 MV Act में सीज किया गया 4- 3 (1) up Gunda act के जिला बदर अभियुक्त सीता राम पुत्र कामता निवासी पलिया राय सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 229 / 21 धारा 10 गुंडा अधिनियम में गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया 5- शैलू पुत्र बांके तिवारी निवासी कुईया के विरुद्ध 3 (1) गुंडा एक्ट के पंजीकरण की कार्रवाई की गयी प्रभारी निरीक्षक राजकरन शर्मा ने बताया कि चुनावी माहौल है वर्तमान समय में हम किसी भी अपराधी को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे नहीं अगर किसी ने कोई भी अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया तो उसको बिलकुल बख्शा नहीं जाएगा लगातार अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से थाना क्षेत्र में शांति का माहौल देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button