चुनाव के चलते कच्ची शराब माफियाओं की धरपकड़ जारी

पिहानी/हरदोई। पिहानी में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिहानी के ग्राम दानपुर, अलावलपुर, अम्तलिया, रसूलपुर एवं सआदत नगर में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान 90 लीटर कच्ची शराब और 1400 किलोग्राम लहन तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। बरामद शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौचके पे नष्ट किया गया। 3 व्यक्तियों गीता पत्नी सतीश, गौतम पुत्र सेवाराम, विशोक पुत्र रामपाल को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 60(2) के तहत कुल 5 अभियोग पंजीकृत किये गए। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक शाहाबाद नेहा सिंह, आबकारी निरीक्षक सवायजपुर अखिलेश बिहारी वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही बलवंत सिंह सेंगर, शिव सागर, आबकारी सिपाही अनीता यादव एवं पुलिस टीम में उपनिरीक्षक, थाना पिहानी राजेश सिंह मय पुलिस टीम उपस्थित रहे।