पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण

कोथावां। आज कोथावां मुख्यालय पर पंचायत चुनाव में नामांकन के अन्तिम और दूसरे दिन अलग अलग पदों हेतु समाचार लिखे जाने तक उम्मीदवारों ने अपने नामंकन की प्रक्रिया लगभग पूरी की।
आज अंतिम दिवस में प्रधान पद के 105 और बीडीसी के 136 और ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 253 लोगों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। कोथावां ब्लॉक की कुल 55 ग्राम पंचायतों में नामंकन के दो दिनों में प्रधान पद के 379 और बीडीसी के 319 और ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 440 लोगों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी की। वहीं सतर्कता पूर्वक ड्यूटी पर तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज राज करन शर्मा एवं क्राइम इंस्पेक्टर इरशाद त्यागी ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से नामांकन प्रक्रिया को समाप्त रुप दिया गया है कहीं पर किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना सामने नहीं आई है आने वाले समय में इसी तरह शांतिपूर्वक पंचायत चुनाव को भी संपन्न करा लिया जाएगा।
(रिपोर्ट : रितेश मिश्रा, हरदोई)