उत्तर प्रदेशटॉप हेडलाइंसबड़ी खबरराजनीतिहरदोई

पूर्व विधायक आसिफ खां ने जिला पंचायत सदस्य के कार्यालय का किया उद्घाटन

शाहाबाद। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमलेश सिंह लोधी के बेझा चौराहा स्थित चुनावी कार्यालय का उद्घाटन सपा नेता पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि अभी हाल ही में शाहाबाद नगरपालिका से भाजपा के नामित सभासद विमलेश सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी से किनारा करके समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आसिफ खाँ बब्बू ने कहा कि आप लोगो की भारी भीड़ और उत्साह देखकर चुनाव परिणाम में पूर्ण सफलता का आकलन हो चुका है और क्षेत्र की जनता से विमलेश सिंह लोधी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से हमारे प्रत्याशी को कामयाबी मिलना तय है। पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी ताकत आप है और मेरी राजनीति आप सर्वसमाज की ही देन है। मेरी हैसियत आपका एहसान है जिसको मैं कभी चुका नही पाऊंगा। मुझे पांच बार नगर का चैयरमैन और एक बार विधायक का सम्मान देने का कार्य सर्वसमाज की जनता ने किया और मैने सदैव सेवक बनकर आप लोगो की सेवा में कार्य करके आपके भरोसे को कायम रखा। मैने किसी भी कायकर्ता के सम्मान में ठेस नही लगने दी। मैंने अपने विधायक काल मे पिपरिया पुल,132 केबीए पावर हाउस, सिरोमणिनगर पुल, पूरे विधान सभा क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल के साथ नगरपालिका क्षेत्र को लाइट, पानी, सफाई की समुचित व्यवस्था से नगर को जगमग किया। पूर्व विधायक ने कहा कि अब पंचायत चुनाव की बारी आ गई है तो जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमलेश सिंह लोधी को समर्थन देकर एक और एहसान कर देना। आप सबके आशीर्वाद से मेरे प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीतने पर आने वाले 2022 के चुनाव की राह और भी आसान हो जाएगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आज कार्यालय उद्घाटन के मौके पर आप सभी का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लगा। आगे भी पंचायत चुनाव में कोई कोर कसर बाकी नही रखना है। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी विमलेश सिंह लोधी ने कहा कि मुझे इस बात का फर्क है कि मुझे पूर्व विधायक बब्बू जैसे कुशल, जनप्रिय, हरदिल अजीज राजनेता ने मुझे अपना प्रत्याशी बनाकर स्नेह देकर आज कार्यालय का उद्घाटन किया है। और मुझे यह कहने में भी संकोच नही है कि मैंने पिछले दो चुनाव इन्ही की खिलाफत के चलते हारा और जो प्रत्याशी जीता वह इन्ही की बदौलत जीता था। अब जब आज बब्बू भाई मेरे साथ है तो मुझे किसी और सहारे की जरूरत नही। भाजपा पार्टी ने मेरे साथ विश्वासघात किया और मुझ जैसे कर्तव्यनिष्ठ को अनदेखा किया जब कि मैंने भाजपा पार्टी के विधायक को जिताने में दिन रात एक किया था। वही व्यक्तित्व के धनी, विकास पुरुष पूर्व विधायक बब्बू की बड़ाई हमेशा विपक्षी नेता भी करते है और अब मुझे उनका सानिध्य और सर्वसमाज की जनता पर पूर्ण भरोसा है कि सफलता अवश्य मिलेगी। श्री लोधी ने मंच से एलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में वे बब्बू को पूरे दमखम से लड़ा कर क्षेत्र के विकास के लिये विधायक बनाकर ही रहेंगे। उन्होंने इस चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिये क्षेत्रवासियो से एक एक वोट को कर्ज के रूप में देने की अपील की। इस मौके पर रामावतार प्रधान, शिव कुमार राजपूत, रामचंद्र राठौर, चाँद मिया, सभासद लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, तारिक खाँ, किशन कुमार, लड्डन खाँ, हिमांशु लोधी आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट : रितेश मिश्रा, हरदोई)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button