जिला पंचायत महेवा सीट से टिकट पाने के लिए मचा घमासान

कालपी। कालपी विधानसभा क्षेत्र की महेवा जिला पंचायत सीट सामान्य महिला होने के बाद भाजपा के टिकट को लेकर करीब एक दर्जन नेता अपनी पत्नी, पुत्रवधू या मां को टिकट दिलाए जाने के प्रयास में जुटे हैं लेकिन किसका टिकट होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कालपी विधानसभा क्षेत्र की महेवा जिला पंचायत सीट सामान्य महिला होने के बाद करीब एक दर्जन लोग भाजपा का टिकट पाने को लेकर ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। पूर्व में उक्त सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी जिसमें बाबा बालक दास जीते थे। भाजपा को अपनी इस सीट को बरकरार रखना जरूरी है तथा एक दर्जन के करीब क्षत्रिय समाज के लोग इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं लेकिन इस सीट पर किसी महिला भाजपा नेत्री ने अभी तक अपनी दावेदारी नहीं ठोकी है। नेता अपनी पत्नी, मां या पुत्र वधू को इस सीट से लड़ाना चाहते हैं। इस सीट पर शिवपाल सिंह हरकूपुर अपनी पुत्र वधू के लिए टिकट मांग रहे हैं तो वहीं मंडल अध्यक्ष महेवा रिशाल सिंह अपनी माता जी को लड़ाना चाहते हैं तो वहीं संघ के पदाधिकारी बृजेंद्र सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अपनी पत्नी पूर्व सभासद अंजू देवी के लिएं टिकट मांग रहे हैं। वहीं पूर्व मंडल अध्यक्ष महेवा हरनारायण सिंह अपनी पुत्र वधू व कौशल सिंह जादौन मुसमरिया अपनी पत्नी, हरगोविंद सिंह कुंवरजू उरकराकला अपनी पत्नी तो वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय सिंह अपनी पत्नी, महेंद्र पाल सिंह नूरपुर अपनी पत्नी व राजू गोरा अपनी पत्नी को टिकट दिलाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हैं। तकरीबन पचपन हजार मतदान इस जिला पंचायत सीट पर अपना मतदान करेंगे जिसमें तकरीबन 18 हजार क्षत्रिय, छह हजार पाल, आठ हजार निषाद, तीन हजार हरिजन, तीन हजार ब्राह्मण के अलावा मुस्लिम, बसोर, कुशवाहा, सैनी आदि जाति के लोग भी निर्णायक भूमिका अदा करेंगे।