उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

कोरोना से जंग जीतने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी : गौरी शंकर वर्मा

उरई। कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के दूसरे चरण में गुरुवार को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी वैक्सीन लगवाई और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इसके बाद उन्हें आधा घंटे तक आब्जर्वेशन मेें रखा गया। इस दौरान सदर विधायक ने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं तभी इस महामारी से जीता जा सकता है। इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

गर्मी में पसीना बहाते रहे विधायक
भारी भरकम बजट मिलने के बाद भी वैक्सीन सेंटर पर पंखे नहीं घूम रहे थे। सदर विधायक के पहुंचने के बाद भी आलाधिकारियों ने जनरेटर चलवाने की जहमत नहीं उठाई। कोरोना वैक्सीन का भी टीका सदर विधायक में भीषण गर्मी में पसीना बहाते हुए लगवाया। तकरीबन पंद्रह मिनट बाद जनरेटर चलवाया गया।

नहीं पहुंचा कोई अधिकारी या डाक्टर
वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान सदर विधायक के साथ चिकित्सा विभाग का एक भी अधिकारी और डाक्टर मौजूद नहीं थे। विधायक ने अकेले जाकर वैक्सीन का टीका लगवाया। जब वह सेंटर पहुंचे तो हालात यह थे कि टीकाकरण के लिए बैठी नर्सें भी उनको नहीं पहचानती थी जिसके चलते उन्हें अपना परिचय देना पड़ा। एक जनप्रतिनिधि को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा था उस समय चिकित्सा विभाग के अधिकारी अपने अपने चैंबरों में मौजूद थे जो कि चर्चाओं का विषय बना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button