त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

जालौन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्रों की बिक्री ब्लाक परिसर में शुरू हो चुकी है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर अभी तक किसी ने भी नामांकन पत्र खरीदने में रुचि नहीं दिखाई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है। जिले में 26 अप्रैल को चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है जिसके लिए बीती 27 मार्च से ब्लाक कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई थी लेकिन होली के पर्व के चलते नामांकन पत्रों की बिक्री नहीं हो सकी थी लेकिन होली के पर्व के बाद गुरुवार से नामांकन पत्रों को खरीदने के लिए संभावित उम्मीदवारों ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्रों की खरीद की जिसमें ब्लाक क्षेत्र की बासठ ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए अभी तक पचहत्तर संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए तेरह संभावित उम्मीदवार सामने आए हैं जिन्होंने नामांकन पत्रों को खरीदा है। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार ने रुचि नहीं दिखाई है जिसके चलते ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शून्य रही। नामांकन पत्र विक्रय के लिए तीनों पदों के लिए अलग अलग काउंटर खोले गए हैं जिनमें गौरव श्रीवास्तव, कुलदीप वर्मा, मोहम्मद आसिफ, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनवर खां व जितेंद्र बाथम को नामांकन पत्रों की बिक्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
13 तक की जाएगी नामांकन पत्रों की बिक्री –
एडीओ पंचायत महेश कुमार ने बताया कि ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 13 अप्रैल तक की जाएगी। इसके बाद 16 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 18 अप्रैल को सुबह आठ बजे से सायं तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। इसके बाद 18 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे से उम्मीदवारों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। अंत में 26 अप्रैल को सुबह सात से सायं छह बजे तक मतदान किया जाएगा एवं दो मई को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।