गांव गांव जायेंगे पर्यवेक्षक करेंगे बूथ स्तर पर कार्य : नवाब सिंह यादव

कालपी (योगेश द्विवेदी)। गुरुवार को समाजवादी पार्टी की विधानसभा कालपी की पर्यवेक्षकों व सेक्टर प्रभारियों की बैठक आज प्रेम सरोवर वाटिका में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा ने की। इस सभा के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव रहे साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुऐ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरी विधानसभा क्षेत्र के हर एक बूथ पर कम से कम 25 से 30 वोट बढ़ाने का जो लक्ष्य है, उसको पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से पूरा किया जाये, जिसके लिये पूरी विधानसभा के प्रत्येक सेक्टर मे एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये वो भी पार्टी के बहुत जिम्मेदार कार्यकर्ता है। सभी सेक्टर पर्यवेक्षक विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष व अन्य पार्टी के वफादार कार्यकताओं से मिलकर प्रत्येक बूथ पर वोट बढ़ाने का काम किया जायेगा और बैठक को सम्बोधित करते हुये समाजवादी पार्टी के नेता राघव अग्निहोत्री ने कहा हम सब को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, उसको पूरी ईमानदारी और लगन से पूरा करना है। इसी क्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा ने आगामी 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे साथ ही कहा कि पार्टी के द्वारा जो भी कार्य दिया जाएगा। उसको पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ पूरा किया जाएगा। अंत में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का विधानसभा महासचिव श्याम यादव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री श्री राम पाल जिला महासचिव जैनुल्लाब्दीन, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, रामचरन पाल, जिला प्रवक्ता महेंद्र कुलश्रेष्ठ, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुशवाहा विधानसभा महासचिव श्याम यादव, राघव अग्निहोत्री, समर सिंह चौहान गुड्डू महेवा,उमेश यादव, अजीत यादव, नीरज पाल, प्रशांत शुक्ला, सिद्धार्थ कुशवाहा, आनंद यादव, पवन रावत, जमील अंसारी उवैस पठान आदि लोग मौजूद रहे।