उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर

निर्धन परिवारों का सर्वेक्षण कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा : सुखलाल

ब्लॉक में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

कोंच (पीडी रिछारिया) राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के अभिसरण हेतु पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में विकास खंड कोंच में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन हो गया।

समापन सत्र में उपस्थित ग्राम प्रधानों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के बीच प्रशिक्षक सुखलाल कुशवाहा ने कहा, स्वयं सहायता समूह द्वारा ग्राम गरीबी निम्नीकरण योजना बनाई जाएगी। इसमें चार योजनाओं द्वारा समुदाय की मांगों को संकलित किया जाएगा जिसमें हकदारी योजना, सार्वजनिक वस्तुएं सेवाएं, संसाधन विकास योजना तथा सामाजिक विकास योजना को शामिल किया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत में निवास करने वाले निर्धन परिवारों का सर्वेक्षण किया जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

राज्य प्रशिक्षक राकेश सिंह चौहान ने कहा, स्वयं सहायता समूह से मिलकर ग्राम संगठन बनाया जाता है तथा कई ग्राम संगठन मिलकर संकुल संघ बनाते हैं। संकुल संघ, ग्राम संगठन को आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है। ग्राम संगठन स्वयं सहायता समूह को आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराता है और इस प्रकार स्वयं सहायता समूह गांव के विकास में अपनी भूमिका निभाते हैं।

प्रशिक्षण आजीविका के साधन के साथ कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं। एडीओ पंचायत नरेश द्विवेदी ने कहा, स्वयं सहायता समूह के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ गांव में निवास करने वाले अति निर्धन परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार महिला सशक्तीकरण पर बहुत जोर दे रही है। स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सही लाभार्थी के चयन में मदद करनी होगी तभी गांव का संपूर्ण विकास हो पाएगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान आनंद कुमार पचौरी सामी, हनुमंत कुशवाहा चमेंड़, कमलेश कुशवाहा अमीटा, ममता देवी सतोह, रवींद्र पाल कुदरा, रामजी भरसूंड़ा, कैलाश परैथा तथा समहू से जुड़ी किरण झा लौना, ज्योति ताहरपुरा, आराधना छानी, उमा अटा, लक्ष्मी कैथी, आरती पनयारा, विनीता भेंपता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button