कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वन स्टाप सेन्टर का हुआ औचक निरीक्षण

उरई/जालौन। मा० उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा० जनपद न्यायाधीश जालौन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिन गुरुवार को सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री महेन्द्र कुमार रावत द्वारा जिले में कलैक्ट्रेट परिसर में संचालित वन स्टाप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बहुत बारीकी से व्यवस्थाओं को परखा और सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। सखी वन स्टाप सेन्टर, उरई में सेन्टर मैनेजर श्रीमती अंजना यादव, मनो-परामर्शदाता श्रीमती रागनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती प्रवीणा यादव, स्टाफ नर्स श्रीमती अर्चना राठौर सहित ड्यूटी पर तैनात समस्त कर्मचारी उपस्थित मिले।
सचिव/अपर जिला जज श्री रावत ने महिला कल्याण विभाग जनपद जालौन द्वारा संचालित सखी वन स्टाप सेन्टर में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु विभिन्न हित धारकों एवं सेवा प्रदाताओं के साथ अभिमुखीकरण, परामर्श, विधिक सहायता, चिकित्सा सुविधा, पुलिस रिर्पोटिंग, रेस्क्यू सुविधा दिलाये जाने की समीक्षा की गयी तथा सेन्टर में उपस्थित विभिन्न मामलों से सम्बन्धित पीड़िताओं के ठहरने हेतु कम्बल, रजाई एवं रूम हीटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सेन्टर मैनेजर श्रीमती अंजना यादव को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय कोई पीड़िता उपस्थित नहीं मिली।
रजिस्टर के अवलोकन से पाया गया कि सेन्टर में दो पीड़ितायें कु0 रोशनी पुत्री जबर सिंह पाल, जो अपराध सं0- 391/23, धारा 363, 366 आईपीसी, थाना रामपुरा के मामले में सेन्टर में रोकी गयी है, जो जिला चिकित्सालय में परीक्षण हेतु भेजी गयी थी तथा दूसरी पीड़िता कु0 रूबी पुत्री स्व0 राम नारायण, जो धारा- 363 आईपीसी उक्त पीड़िता धारा-164 में बयान हेतु न्यायालय गयी हुयी थी। सखी वन स्टाप सेन्टर प्रशासन को सभी कमरों की प्रतिदिन सफाई कराने, सैनीटाईजेशन और कीटनाशक का छिड़काव तथा फॉगिंग कराने का निर्देश किया गया।