नामांकन पत्र खरीदने की लगी होड़, सबसे ज्यादा बिक्री प्रधान पद के पर्चों की

कोंच। आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत कोंच एवं नदीगांव खंड विकास कार्यालयों में गुरुवार को दूसरे दिन भी चुनाव लडऩे के इच्छुक लोगों की भीड़ नामांकन पत्र खरीदने केे लिए जुटी रही। अलग अलग पदों हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री तीन अलग अलग काउंटरों पर की जा रही है। ग्राम प्रधान हेतु बनाए गए काउंटर पर टीए राजीव रेजा, क्षेत्र पंचायत सदस्य के काउंटर पर टीए हरिश्चंद्र झा व ग्राम पंचायत सदस्य पद के काउंटर पर प्रवीण जैन ने नामांकन पत्रों की बिक्री की।
पिछले दो दिनों के दौरान ग्राम प्रधान पद हेतु कुल 115, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु 44 व ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 4 पर्चों की बिक्री हुई। नदीगांव में प्रधान पद के लिए 164, बीडीसी के लिए 47 तथा सदस्य का एक पर्चा बिका। नामांकन पत्र वितरण की व्यवस्था देख रहे एडीओ कोंच विपिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 से शाम 3 बजे तक आगामी 12 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 13 अप्रैल और 15 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे जबकि 16 व 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से नामांकन पत्रों की जांच और 18 अप्रैल को सुबह 8 से शाम 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे। 18 अप्रैल को ही शाम 3 बजे से उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। जनपद में तृतीय चरण में 26 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी और 2 मई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना पूरी की जाएगी।
इस प्रकार देना होगा शुल्क –
नामांकन पत्रों के शुल्क के बाबत एडीओ विपिन गुप्ता ने बताया कि प्रधान पद हेतु अनुसूचित जाति/ पिछड़ी जाति महिला व पुरुष उम्मीदवार के अलावा सामान्य जाति महिला को नामांकन पत्र खरीदने के लिये 150 रुपए व जमानत राशि के 1 हजार रुपए अदा करने होंगे जबकि सामान्य जाति पुरुष उम्मीदवार को क्रमश: 300 व 2 हजार रुपए अदा करने होंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु भी ग्राम प्रधान पद की तरह ही उम्मीदवारों को नामांकन पत्र खरीदने के लिए उक्त राशि अदा करनी होगी। ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु अनुसूचित जाति महिला/पुरुष, पिछड़ी जाति महिला/ पुरुष व सामान्य जाति महिला को क्रमश: 75 व 250 रुपए एवं सामान्य जाति पुरुष को 150 व 500 रुपए नामांकन पत्र खरीदने के लिये शुल्क अदा करनी होगी।