हल्की बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड, किसान चिंता में डूबे

कोंच/जालौन। हालांकि पिछले दो तीन दिन से बैरोमीटर में पारे का लेवल कुछ ऊपर उठा था जिससे ठिठुरन भरी सर्दी से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी लेकिन बीती आधी रात से रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी ने जहां सर्दी बढा दी है वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ साथ उन लोगों के माथे पर भी चिंता की लकीरें गहरा गईं हैं जिनके घरों में शादियां हैं। बूंदाबांदी होने के चलते नगर की बिजली आपूर्ति भी आधी रात से आधे दिन तक बाधित रही। बुधवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते बाजार तो हालांकि बैसे ही बंद रहा लेकिन बूंदाबांदी के कारण सड़कों पर सन्नाटा जरूर पसरा रहा। स्कूली बच्चे भी स्कूल से ठिठुरते हुए अपने घरों को लौटे।
मंगलवार की रात करीब 12 बजे से शुरू हुई बूंदाबांदी बुधवार की देर शाम तक रुक रुक कर होती रही और रात के समय भी आसमान में घने काले बादल छाए रहने से बूंदाबांदी होने की पूरी संभावना देखी जा रही है। लगातार बूंदाबांदी होने से सर्दी यकायक बढ़ गई है जिससे बूढ़ों और बच्चों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर लगातार बूंदाबांदी होने के चलते खेतों में पानी ज्यादा हो जाने के डर से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में पानी की अधिकता होने से हरी व सफेद मटर के अलावा मसूर, चना, सरसों जैसी फसलों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है जबकि गेंहूं की फसल के लिए यह बूंदाबांदी मुफीद साबित हो रही है। जिन घरों में शादियां हैं उनकी भी मुसीबतें बढ़ गई हैं। इधर, बूंदाबांदी के चलते नगर की विद्युत आपूर्ति भी आधी रात से आधे दिन तक बाधित रही जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।