शिक्षा वह ज्ञान रूपी धन है जो कभी खत्म नहीं होता बल्कि बाँटने से और बढ़ता ही है : संजू खत्री

जालौन। शिक्षा वह धन है जो कभी कम नहीं होता बल्कि इसको जितना बांटा जाता है वह उतना ही बढ़ता है। यह बात मुख्य अतिथि जालौन के मृदुभाषी समाजसेवी संजू खत्री ने एबीएन. बैगलेश कांसेप्ट स्कूल, एवं सफल किड्स ऐकेडमी, जालौन (द्वारा संचालित – सम्राट अशोक बाल विद्या मंदिर) के वार्षिक परीक्षाफल समारोह में उपस्थित छात्र, छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित कर कही।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि आशा फाउंडेशन के संचालक केशव द्विवेदी ने विद्यालय के छात्रों को बेहतर से बेहतर करने की प्रेरणा दी। सभी सफल छात्रों को बधाई देकर कहा कि वह निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहे। विद्यालय संचालक आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि जिस प्रकार सुंदर बगीचे में विभिन्न प्रकार के पुष्प खिलते हैं और अपनी महक से क्षेत्र को सुगंधित करते रहते हैं। उसी प्रकार विद्यालय के छात्र, छात्राएं अपनी योग्यता को अपने जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाने का प्रयास करें इसके साथ ही आशा फाउंडेशन जो कि नगर जालौन में गरीब निर्धन छात्र/छात्राओं को बेहतर शिक्षित करने हेतु नि:शुल्क ट्यूशन क्लासेज प्रदान करती है उसे विद्यालय के अवकाश के उपरांत विद्यालय भवन प्रदान किया। एबीएन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सिधुजा श्रीवास्तव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही सफल किड्स ऐकेडमी प्रधानाचार्या ने स्थान प्राप्त किये बच्चों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन इति द्विवेदी एवं भूमि गुप्ता मैम ने की। विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय संचालक ने संपूर्ण विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य को उनके द्वारा की गई मेहनत पर प्रशंसा की।