गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से – एसडीएम

कोंच। गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल गुरुवार से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए कोंच तहसील क्षेत्र में कुल दस खरीद केंद्र बनाए गए हैं। क्षेत्रीय किसान इन केंद्रों पर सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर अपना गेंहू बेच सकते हैं। शासन ने इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। सभी केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार किसानों के लिए दो केंद्र कम होंगेे, पिछली दफा के बारह के सापेक्ष इस बार दस केंद्र ही खरीद करेंगे। कर्मचारी निगम और एग्रो की साख खराब हो जाने के कारण अबकी दफा इन्हें खरीद से बाहर रखा गया है।
एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि शासन ने गेहूं खरीद केंद्रों को एक अप्रैल से शुरू करने के लिए निर्देशित किया है। जिसमें चार खरीद केंद्र मंडी परिसर में स्थापित किए जा रहे हैं जबकि एक मंडी के बाहर एलएसएस जुझारपुरा बनाया जा रहा है। ग्रामीण अंचलों में स्थापित होने वाले केंद्रों में कैलिया, पिरौना, मनोहरी, कनासी तथा नदीगांव में होंगे। शुरू हो रही सरकारी खरीद के लिए गेहूं तौलाई का समय फिलहाल शासन ने सुबह नौ से शाम चार बजे तक निर्धारित किया है। केंदों पर सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि जिस केंद्र पर कोई भी छोटी मोटी कमी है, उसे दूर करने के लिए केंद्र प्रभारियों को कहा गया है। निरीक्षण के दौरान खामियां पाए जाने पर सीधे केंद्र प्रभारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि सभी केंद्र प्रभारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है।
इस बार अँगूठे से होगी खरीद
सरकारी खरीद केंद्रों पर खरीद शुरू हो रही है जिसके लिए इस बार सरकार ने एक नया नियम बनाया है कि पंजीकरण के समय किसान या उसके एक नोमिनी का आधार नंबर अंकित होगा। नोमिनी किसान के रिलेशन का ही होना चाहिए अन्य कोई व्यक्ति नोमिनी नहीं बन सकता है। केंद्रों पर उसका अंगूठा लगने के बाद ही किसान का गेहूं खरीदा जा सकेगा।