कुठौंद पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस सहित एक युवक को पकड़ा

कुठौंद। कुठौंद थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को बंदूक व दो कारतूसों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब उसे बंदूक बेचने वाले की तलाश में जुटी है।
रविवार रात को एसपी के निर्देश पर कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी सहित एसआई सर्वेश सिंह व अन्य सिपाही क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस जब जालौन खुर्द जलौनी माता के बगल से पीपा के पुल के पास से गुजरी तो एक संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगा जिसमें पीछा करके पुलिस ने रोहित उर्फ लालते पुत्र शिवकुमार निवासी पतराही को पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से अवैध एक नाल देशी बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक को थाने लाया गया जहां पूछताछ और छानबीन में पता चला कि रोहित इसी बंदूक के दम पर पतराही, बिलौहा, और कंझारी के कई लोगों को धमकियां देकर आए दिन परेशान करता था जिससे कई लोग परेशान थे जबकि पुलिस ने बंदूक को बेचने वाले की तलाश शुरू कर दी है।