जैसारी कला के ग्रामीणों ने आरक्षण को लेकर जताया विरोध, दिया ज्ञापन

उरई। जैसारी कला में एक हजार से भी अधिक अनुसूचित जाति होने के बाद भी आज तक ग्राम सभा में अनुसूचित जाति की सीट नहीं आयी। जिससे उन्हे चुनाव लड़ने का एक भी मौका नहीं मिल सका। आबादी को देखते हुए गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार को शिकायती पत्र सौपते हुए गांव की आरक्षण सूची पर पुनर्विचार कर सीट में परिवर्तन करने की मांग की।
विकासखण्ड डकोर क्षेत्र के ग्राम जैसारी कला निवासी अनुसूचित जाति के लोगों ने एडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि गांव में एक हजार से अधिक हरिजन आबादी होने के बाद भी अब तक यहां पर एससी सीट नहीं आयी जबकि सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को कई बार चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया मगर अनुसूचित जाति को कोई भी मौका चुनाव लड़ने का नहीं मिल सका। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जैसारी गांव के आरक्षण पर पुनर्विचार किया जाये। जिससे अनुसूचित जाति के लोगों को भी चुनाव लड़ने का मौका मिल सके आरक्षण के अनुसार दोबारा संशोधन कर प्रधान पद की सीट को बदला जाये। इस मौके पर गया प्रसाद, मूलचन्द्र, मनोज, प्रकाश, वीरेन्द्र, परमानंद, प्रभूदयाल, भागीरथ, उदयभान, ललूराम, मोतीलाल, जगदीश, लक्ष्मी प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, कल्लू आदि लोग मौजूद रहें।