सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण को हटवाया, आगे बालों को चेताया

कोंच। नगर के मुख्य मार्ग पर पसरे अतिक्रमण से हर समय लगने वाले जाम की समस्या को देखते हुए सोमवार की शाम एसडीएम अशोक कुमार व सीओ राहुल पांडे के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पालिका के सफाई कर्मियों ने अतिक्रमण हटाया और जहां काम खत्म किया उससे आगे बालों को अपनेे अतिक्रमण खुद से हटाने की चेतावनी दी।
तहसील पावर हाउस से लेकर चंदकुआ चौराहे के बीच स्थित दुकानों एवं मकानों के बाहर सरकारी नाली के ऊपर चट्टान, तख्त, बैंच डालकर कच्चा पक्का चबूतरा बनाकर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने पर अधिकारियों का डंडा चला, उन्होंने किसी की एक न सुनी और अधिकारियों के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने हथौड़ा चलाकर कच्चे पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई और नुकसान से बचने के लिए अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें। पुन: अतिक्रमण करने बालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम ने कहा, नगर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इस दौरान एसएसआई राजेश सिंह, एसआई चेतराम, एसआई मदनपाल, एसआई नरेश वर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।