युवक ने अपने साथी की मदद से की अपने पिता की निर्मम हत्या, हुआ खुलासा

चित्रकूट। मानिकपुर थाना क्षेत्र के निहीचिरैया के शंकर तिराहे पर राजू उर्फ भोला जायसवाल (40) पुत्र राधेश्याम उर्फ बलोचा निवासी मुसींवा थाना कमासिन जिला बांदा की हत्या उसके बेटे शोभित ने अपने साथी राजा के साथ मिलकर की थी। ये खुलासा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पत्रकार वार्ता में किया।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि राजू की हत्या दस मार्च को निहीचिरैया के शंकर तिराहे पर दो लोग चाकू से गोदकर शव फेंककर फरार हो गये थे। घटना के खुलासे के निर्देश मानिकपुर थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र चौरसिया को दिये थे। उन्होंने राजू के पुत्र शोभित व उसके साथी राजा को झरी फाटक के पास मोटरसाइकल यूपी 90 एन 6115 के साथ दबोचा। पूंछताछ में शोभित ने बताया कि उसके पिता लुधियाना में दूसरी औरत (रखैल) रखे थे। जब घर आते तो चोरी से जमीन बेंचकर सारा पैसा लेकर उस महिला के ऊपर व जुआ में खर्च कर देते थे। गांव के एक व्यक्ति से जमीन बेचने के नाम चार-पांच लाख रुपये लेकर लुधियाना में खर्च कर दिया था। पार्टी उससे पैसे की मांग कर रही थी। उसे व उसकी मां को पिता ने कंगाल कर दिया था। शोभित ने यह भी बताया कि वह पिता को लुधियाना से लेकर यहां आया और अपने साथी राजा के साथ मानिकपुर पहुंचकर निहीं जाने वाली सड़क पर जमीन पर गिराकर चाकू से गला रेत दिया। पुलिस ने हत्यारे पुत्र शोभित व राजा की निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व खून सने कपडे, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल बरामद कर दोनों को जेल भेजा है। टीम में थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र चौरसिया, दरोगा दिनेश कुमार सिंह, सिपाही विकास कुमार व पंकज कुमार शामिल रहे।