गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : शिवगोपाल सिंह

आटा। थाना आटा प्रभारी निरीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर ग्राम परासन के प्राथमिक विद्यालय में बैठक की तथा ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना तथा हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय देने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग की अपील की तथा गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
थाना आटा प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल सिंह ने पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ग्राम परासन मेंं प्राथमिक विद्यालय में बैठक कर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना तथा पुलिस का हर पीड़ित के साथ सहयोग करने की बात कही। उन्होंने पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में जनता से सहयोग की अपील की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि गड़बड़ी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा तथा अवैध शराब की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अंत में कहा कि यदि कहीं कोई गड़बड़ी या अशांति या झगड़ा हो रहा हो तो उनके सरकारी नंबर या डायल 112 पर तत्काल सूचना दें पुलिस मौके पर होगी। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस धारकों से समय से शस्त्र लाइसेंस जमा करने की अपील की। बैठक में पूर्व प्रधान व ग्रामीणों से किसी प्रकार के विवाद या किसी समस्या के संबंध में पूछने पर ग्रामीण किसी प्रकार की समस्या को नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को शस्त्र जमा करने हैं धीरे धीरे करके सभी जमा कर दें। उन्होंने शराब को लेकर निर्देशित किया कि किसी प्रकार से बाहर से कोई शराब न लाकर पिलाएगा और न ही बेचने देगा। इस प्रकार का कृत्य करते अगर कोई पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो प्रत्याशी एेसा करता पाया जाएगा उसको जेल भेजा जाएगा। गांव में दो बूथ हैं जिनको भी चेक किया गया।