– बोली बजरंग सेना, दिरावटी गौशाला में ठीक नहीं हैै गायों की स्थिति कोंच/जालौन। गुरुवार को बजरंग सेना की जिला इकाई ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि विकास खंड कोंच के ग्राम दिरावटी की गौशाला में भूख प्यास से दम तोड़ चुकी गायों के साथ जीवित गाय को भी दफनाने का प्रयास किया गया लेकिन बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं नेे बबाल करके उस गाय को निकाल लिया और उनका उपचार कराने का प्रयास किया लेकिन चोट खा चुकी गाय को बचाया नहीं जा सका। सेना का आरोप है कि गौशाला का संचालन ठीक ठाक नहीं होनेे के कारण वहां गायों की स्थिति काफी खराब है। सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष आशीष गौतम की अगुवाई में तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा को ज्ञापन देकर बताया कि गौशाला की गाएं भूख प्यास से तड़प रहीं हैं और कई गायों की अब तक अकाल मौत भूख के कारण हो चुकी हैै। सेना का यह भी आरोप हैै कि गौशाला में रखी गईं गायों के साथ क्रूरतापूर्ण बर्ताव किया जा रहा है तथा जाड़े का मौसम देखते हुए वहां छाया का भी कोई प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाएं ठीक कराने एवं भूसे पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराने की मांग की है। इस दौरान देवेन्द्र कौशिक, गौरक्षा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल, विकास सोनी, अजय दुवे आदि मौजूद रहे।