फॉलोअप ! भदेवरा गोली कांड के साक्ष्य जुटाने में लगी कोंच पुलिस, गांव में अभी भी तैनात है पुलिस बल

कोंच (पीडी रिछारिया) सोमवार की आधी रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में हुए गोली कांड में कोतवाली पुलिस मामले के साक्ष्य जुटाने में लग गई है जिससे पूरे मामले की गहराई में जाकर हकीकत जानी जा सके। घायल मानू मंसूरी की हालत में अभी सुधार नहीं हुआ है जिसके चलते उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा हैं। गांव में पुलिस बल अभी भी तैनात है जो लगातार गांव की गतिविधियों पर नजरें गड़ाए हुए है।
भदेवरा में हुए गोली कांड के पीछे मात्र एक हजार रुपए के छोटे मोटे लेनदेन को लेकर हुए विवाद में कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और उसके लौटने के बाद हुए गोली कांड ने गांव में दहशत फैला कर रख दी। बहराल, मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण पुलिस खासी सतर्कता वरत रही है। पुलिस घटना के साक्ष्य जुटाने में लग गई है और घटना का मोटिव जानने का प्रयास कर रही है। उधर, घायल मानू की हालत में सुधार नहीं बताया जा रहा है। उसके भाई का कहना कि खून अधिक निकल जाने के कारण बेहोशी सी हालत में है और डॉक्टरों की हड़ताल शुरू हो गई है। अब घायल को मेडिकल कॉलेज से हटा कर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
क्या मात्र एक हजार के पीछे हुआ गोली कांड या कुछ और बात है –
ग्राम भदेवरा में मात्र एक हजार रुपए के पीछे गोली चलना किसी के गले से नहीं उतर रहा है। ग्रामीणों में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या कोई एक हजार रुपए के पीछे किसी की जान से खेलने की कोशिश करेगा, वह भी तब जब विवाद के बाद लेनदेन निपटा दिया गया हो और पुलिस भी मौके से चली आई थी। इसके कुछ ही देर बाद गोली कांड हो गया। अगर ग्रामीणों की मानें तो इस घटना के पीछे और कोई वजह भी हो सकती है जो आगे चलकर पुलिस की छानबीन में निकल के सामने आ सकती है।
बड़े नेता की शरण मे तो नहीं पहुंचा आरोपी नेता –
सोमवार की आधी रात कोतवाली के ग्राम भदेवरा में हुए गोली कांड में भाजपा के मंडल अध्यक्ष का नाम सुर्खियों में है। गोली से घायल युवक के भाई ने नेता सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। घटना के बाद से आरोपी नेता भागा भागा धूम रहा है। उक्त नेता के बड़े नेताओं से भी अच्छे खासे संबंध हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं आरोपी नेता किसी बड़े नेता की शरण में तो नहीं पहुंच गया और वहीं से अपने बचाव में लगा हो।
नेता के बचाव में भाजपा के छोटे बड़े नेता –
भदेवरा के गोली कांड में जिस नेता के नाम एफआईआर कराई गई हैं वह भारतीय जनता पार्टी का असरदार और बेदाग छवि वाला नेता है जिसकी पकड़ छोटे नेताओं से लेकर बड़े बड़े नेताओं तक है। घटना के बाद से ही कोतवाली पुलिस के पास भाजपा नेताओं के फोन घनघनाने लगे थे। भाजपा के नेताओं की इस समय पूरी नजर भदेवरा गोली कांड पर है और हर नेता आरोपी नेता के बचाव की कोशिशों में लगा है।