कोंच/जालौन। बीडीओ कोंच शुभम बरनवाल के साथ अभद्रता करने और धमकाने में एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
बीडीओ ने बताया कि बुधवार को वह कार्यालय जाने के लिए घर से निकला ही था तभी धीरज पुत्र केदार सिंह निवासी ग्राम गोराकरनपुर अपने चार अन्य साथियों के साथ उनके आवासीय परिसर में आ गया और गाली गलौज करते हुए कहा कि बीडीओगीरी सिखा दूंगा। जब उन्होंनेे गालियां देने सेे मना किया तो उसनेे जान सेे मारनेे की धमकी दी तो वह अपनी जान बचा कर आवास के अंदर चले गए। बीडीओ ने यह भी आरोप लगाया कि धीरज ने उन्हेें किसी मुकदमे में फंसानेे की धमकी दी है। पुलिस ने देर रात आईपीसी की धारा 353, 504, 506, 34 में एफआईआर दर्ज की है।