कोंच/जालौन। गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है माल लादने के लिए कोंच मंडी में आए एक ट्रक का ऑनलाइन चालान अलीगढ़ पुलिस ने काट दिया जिससेे ट्रक मालिक के होश उड़ गए। दौड़ता हांफता ट्रक मालिक कोंच कोतवाली पहुंचा और उसनेे एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका ट्रक कोंच मंडी में माल लादने केे लिए खड़ा हैै लेकिन उसके मोबाइल पर ऑन लाइन चालान का मैैसेेज आया है।
मुकेश पुत्र रूप सिंह निवासी निवासी ग्राम सुरौला थाना कालपी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका ट्रक नं. यूपी 92 टी 9697 कोंच मंडी में माल की लदान करने के लिए आया हुआ है। गुरुवार की सुबह 8.11 बजे उसके मोबाइल नंबर 8887613074 पर अलीगढ से ऑनलाइन 28 हजार रुपए चालान का मैसेज आया है, यह देख कर वह दंग रह गया। उसने आशंका जताई है कि उसके ट्रक नंबर का कहीं कोई दुरुपयोग न कर रहा हो। उसने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।