बीहड़ से सटे नदीगांव में सुनाई दी असम राइफल्स के भारी बूटों की धमक
नदीगांव पुलिस के साथ किया एरिया डोमीनेशन, कस्बे की गलियों का किया भ्रमण

कोंच। लोकसभा चुनाव को देखते हुए एरिया डोमीनेशन का क्रम लगातार जारी है। रविवार को थाना नदीगांव पुलिस ने असम राइफल्स 28वीं बटालियन की टुकड़ी के जवानों के साथ मिलकर कस्बे की तमाम गलियों का भ्रमण किया।
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की निर्वाचन आयोग की मंशा के तहत असम राइफल्स की टुकड़ी के साथ नदीगांव थाना पुलिस ने कस्बे का भ्रमण कर एरिया डोमीनेशन किया। थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस बल और असम राइफल्स के जवानों ने कस्बे के सभी इलाकों की गलियों और बाजारों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पुलिस ने कस्बाई नागरिकों से बातचीत कर उनकी दिक्कतों के बाबत जानने का भी प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि भ्रमण का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षा का अहसास कराना है ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय या दबाव के अपना वोट अपनी मर्जी से डाल सकें। इसके अलावा इलाके की भौगोलिक स्थिति जानने को लेकर भी भ्रमण किया गया।