परैथा गांव के पास मिला लापता बच्चा
महिला ने ससुरालियों पर लगाया बेटे को अपहृत कर ले जाने का आरोप

कोंच (पीडी रिछारिया)। स्कूल से घर लौट रहा बच्चा अचानक बीच रास्ते से लापता हो गया और कुछ देर बाद परैथा गांव के पास से उसे बरामद कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हालांकि बच्चे की मां ने ससुरालियों पर बेटे को अपहृत कर ले जाने और फिर दूसरी जगह बेटे को बंधक छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रवा की रहने वाली ज्योति पत्नी दीपक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बेटा हर्ष प्रताप सिंह कोंच के एक स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे छुट्टी के बाद बेटा स्कूल से आकर मंडी गेट कोंच के समीप साइकिल में हवा भरवा रहा था तभी पति व अन्य ससुरालीजन उसके बेटे को चार पहिया वाहन में अपहृत कर ले गए। कुछ देर बाद एक आपे चालक ने उसे फोन कर बताया कि उसका बेटा परैथा नहर पुल के पास बंधक रूप से पड़ा है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि मौके पर जाकर उसने बेटे को बरामद किया। ज्योति ने ससुरालियों पर मुकदमे वापस लेने के लिए दवाब बनाने और मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार पुलिस से लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है।