दिनेश यादव को समाजवादी युवजन सभा का प्रदेश सचिव बनाया गया

उरई (जालौन) समाजवादी पार्टी के युवा नेता दिनेश यादव जैसारी को उनकी कार्यकुशलता के आधार पर समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी सौंपी।
उक्त संबंध में युवा नेता दिनेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशन पर उन्हें समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव बनाया गया है। साथ ही पार्टी नेतृत्व ने अपना भरोसा जताते हुए यह आशा करता है कि वह माननीय मुलायम सिंह यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते हुए संगठन को और अधिक बल एवं गतिशीलता प्रदान करेंगे। उक्त जिम्मेदारी मिलने से समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। इस दौरान युवा नेता दिनेश यादव ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद एवं आभार देते हुए कहा कि जो उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे बड़े ही ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगे एवं पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे और आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक बार पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे।