कोरोना वैक्सीन की ब्रांड एम्बेसडर रहीं 109 वर्षीय राम दुलैया का हुआ निधन

जालौन। जिले में कोरोना वैक्सीन की ब्रांड एम्बेसडर रही वीरपुरा निवासी 109 वर्षीय राम दुलैया का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। राम दुलैया ने उस समय टीकाकरण कराया था जब लोग टीका लगवाने में घबरा रहे थे। उन्होंने लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की थी।
तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी 109 वर्षीय राम दुलैया कोरोना की वैक्सीन आने के बाद पहले वैक्सीन लगवाने वालों में रहीं। उनके जज्बे को देखते हुए सदर विधायक समेत अस्पताल स्टॉफ ने उनकी सराहना की थी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने भी मन की बात कार्यक्रम में उन्हें मां कहकर संबोधित किया था। उनके टीकाकरण कराने के बाद डीएम ने उन्हें जिले की ब्रांड एंबेस्डर बनाया था। राम दुलैया वैक्सीन की दोनों डोज ले चुकी थी। बीते कुछ दिनों से वह अस्वस्थ्य भी चल रहीं थी। शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।