मतदाता जागरूकता मैराथन रैली के चलते ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ परिवर्तन

उरई। दिन रविवार 21 जनवरी 2024 को होने वाले मतदाता जागरूकता मैराथन रैली के दौरान आम जनता के लिए सुगम यातायात व्यवस्था हेतु ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
जोकि प्रातः सुबह 8:30 से मेडिकल कॉलेज गेट नंबर एक की ओर से इंदिरा स्टेडियम की ओर आने वाले समस्त वाहन अपने दाहिनी तरफ सड़क से होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे इसी प्रकार एक इकलासपुरा चौराहा से कालपी बस स्टैंड कोच बस स्टैंड की ओर जाने वाले कर तीन पहिया वाहन दो पहिया वाहन वायां चुर्खी चौराहा जिला परिषद होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे और कालपी बस स्टैंड अंबेडकर चौराहे से कोच बस स्टैंड पीली कोठी महल तालाब की ओर जाने वाले वाहन वायां जेल रोड होते हुए गंतव्य स्थान को जाएंगे।
इसी प्रकार राठ रोड से वाया मौनी मंदिर होते हुए स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन करमेड रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे, इसी क्रम में अजनारी रोड से उरई शहर क्षेत्र की ओर आने वाले वाहन बड़ागांव डायवर्जन कट से होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे, इकलासपुरा चौराहा चुर्खी चौराहा जालौन बायपास चौराहा मैकेनिक नगर चौराहा बड़ागांव डायवर्सन कट अजनारी अंडर ब्रिज राठ रोड अंडर ब्रिज से कोई भी भारी वाहन ट्रक आदि शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे।
इसके अलावा इलाहाबाद बैंक रामनगर झांसी चुंगी से अजनारी रोड की ओर से न 27 पर जाने वाले वाहन बड़ा गांव डायवर्सन कट से अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। इसी क्रम में इंदिरा स्टेडियम से कालपी बस स्टैंड अंबेडकर चौराहा शहीद भगत सिंह चौराहा घंटाघर मोनी मंदिर तिराहा बुलेट एजेंसी तिराहा अजनारी रोड दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रोड पर कार्यक्रम समाप्ति तक समस्त वाहन पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे।
साथ ही वाहन पार्किंग स्थल को लेकर मैराथन रैली में इंदिरा स्टेडियम आने वाले समस्त वाहन इंदिरा स्टेडियम पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे और कार्यक्रम समापन में सम्मिलित होने वाले समस्त वाहनों की पार्किंग दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में पार्क होंगे।