शिकायतों के निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : जिलाधिकारी
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 38 शिकायतों में से मात्र 14 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण

कोंच। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने तहसील सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्याएं पूरी गंभीरता से सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के कड़े निर्देश दिए, कहा कि शिकायतों के निस्तारण में फर्जीवाड़ा करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिन शिकायतों का मौके पर समाधान नहीं हो सका उनको संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौके पर जाकर समस्या की प्रकृति देखें, उसकी जड़ में जाएं और फिर उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें। कहा कि जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायतों के निस्तारण में अगर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी संबंधित अधिकारी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों की खुद रेंडम जांच करें, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निस्तारण करें। मोहल्ला तिलक नगर निवासी अरविंद पुत्र रामाधर ने एक दबंग प्रॉपर्टी डीलर पर उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग हेतु रोड डाले जाने की शिकायत की। मालवीय नगर निवासी एहतराम पुत्र पीरबख्श ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों द्वारा उसे उसके प्लॉट पर पीएम आवास योजनांतर्गत निर्माण कार्य न करने देने और न्यायालय से प्राप्त स्टे की अवहेलना किए जाने की शिकायत की।
इस दौरान उप जिलाधिकारी कोंच अतुल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार अभिनव तिवारी, नायब तहसीलदार राहुल सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे, ईओ पवन किशोर, एसडीओ अनिरुद्ध मौर्य, प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक, एसडीओ अभिमन्यु यादव, रमेश वर्मा, अवधेश दीक्षित, समाज कल्याण प्रवेश कुमार, जल संस्थान विकास चौहान, डॉ. अनिल कुमार शाक्या, जेई आलोक श्रीवास्तव, डीआरडीए डॉ. अंकुर पटेल, एबीएसए चंद्रप्रकाश आदि मौजूद रहे।