नदीगांव पुलिस ने देसी पिस्टल, मैगजीन और कारतूसों एक को किया गिरफ्तार

कोंच। नदीगांव थाना पुलिस ने सीमावर्ती एमपी बॉर्डर के करीब से एक व्यक्ति को देसी पिस्टल मैगजीन और कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति रामपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए अधीनस्थों को दिए गए कड़े निर्देशों के अनुपालन और सीओ उमेश कुमार पांडे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत नदीगांव थाना प्रभारी रामप्रकाश, उपनिरीक्षक गोकुल सिंह तथा कांस्टेबल महेंद्र भारतीय ने शुक्रवार रात लगभग नौ बजे वाहन चेकिंग और गश्त के दौरान गिदवासा पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर एक व्यक्ति दिलीप पुत्र भारत कुशवाहा निवासी बड़ी माता मंदिर जगम्मनपुर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्टल व मैगजीन तथा तीन जिंदा कारतूस 7.65 बोर के बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया, पकड़े गए अभियुक्त दिलीप का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।