मोदी ने वैश्विक पटल पर देश का मान सम्मान बढ़ाया है : आर पी निरंजन

कोंच (पीडी रिछारिया) झांसी जालौन ललितपुर निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन ने कहा है कि मोदी जी ने वैश्विक पटल पर भारत को जो मान सम्मान दिलाया है ऐसा कमाल आज तक अन्य कोई प्रधानमंत्री नहीं कर सका। यह बात उन्होंने खंड विकास कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
आरपी निरंजन ने कहा, केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार आम आदमी के कल्याण के लिए काम कर रहीं हैं। मिशन 2024 के परिप्रेक्ष्य में आम जन के बीच जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और अगर किसी पात्र को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है तो उसे लाभ दिलाने का दायित्व सभी जनप्रतिनिधियों और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को सौंपा गया है। उन्होंने कहा, मोदी और योगी सरकार की योजना सभी गरीबों को पक्के घर देने की है। इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा गरीबों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने की भी है ताकि पैसे के अभाव में कोई गरीब उपचार से वंचित न रह सके। उन्हें भी गांव गांव जाकर सरकार की इन योजनाओं के बारे में लोगों को बताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसके तहत उन्होंने अपना काम करना शुरू भी कर दिया है। गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके संज्ञान में यह बात नहीं है, अगर कहीं कोई बात है तो उन्हें बताएं, व्यवस्था ठीक कराई जाएगी।