जिला निर्वाचन अधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण, सुपरवाइजर एवं बूथ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उरई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है इसी क्रम में शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने दिन रविवार को नलकूप विभाग, शहीद भगत सिंह साइंस डिग्री कॉलेज, सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल बूथों का निरीक्षण कर सुपरवाइजर व बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी फॉर्म प्राप्त हुए हैं, समस्त फॉर्म पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो या 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहा है ऐसे सभी मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम छूटना नहीं चाहिए, ऐसे मतदाताओं का वोट प्राथमिकता पर बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत युवा मतदाताओं का नाम जुड़वाना विस्थापितों का नाम कटवाना एवं नाम सुधार का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन में मतदाता सूची का अहम रोल होता है इसलिए मतदाता सूची शुद्ध होना चाहिए, उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाना मृतक, डुप्लीकेट अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित किया जाना तथा महिलाओं एवं युवा मतदाता जिनकी संख्या जनसंख्या के अनुपात में बुधवार कम पंजीकृत है, उनके लिए पंजीकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।