कैलिया थाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल
थानों और चौकियों में सिपाहियों का बोलबाला, जिम्मेदार बने मूकदर्शक

कोंच (पी. डी. रिछारिया) कोंच सर्किल में एक के बाद एक सिपाहियों की ऐसी करतूतें सामने आ रहीं हैं जिससे खाकी को आए दिन शर्मशार होना पड़ता है। थानों और चौकियों में सिपाहियों के बोलबाला दिख रहा है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने नजर आ रहे हैं। कैलिया थाने का वीडियो वायरल होने के बाद कैलिया पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां उक्ति चरितार्थ हो रही है, सिपाहियों का बोलबाला, चला रहे थाना और जिम्मेदार मूकदर्शक बने।
गुरुवार की रात कैलिया थाने में पचीपुरा खुर्द गांव का एक युवक रोहित अपनी मां सुनीता के साथ फरियाद लेकर पहुंचा था जिसके साथ सिपाहियों ने क्या व्यवहार किया यह सब वायरल वीडियो बयां कर रहे हैं। थाना परिसर में सिपाही फरियादी को घेर कर गाली गलौज कर रहे हैं और थाने के जिम्मेदार एसएसआई पूरा तमाशा देख रहे हैं, वह कुछ कह पाने की स्तिथि में नहीं दिख रहे हैं। वे चाहते तो सिपाहियों की बदजुबानी पर लगाम लगाकर खाकी को शर्मशार होने से बचा सकते थे। ऐसे में लोग तो कहेंगे कि जब थाने में सिपाही फरियादियों को आड़े हाथों लेकर उन पर खुद दबाव बना रहे है तो फिर जिम्मेदार क्या कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस कप्तान ने तत्कालिक रूप से दो सिपाहियों भानु मिश्रा व राजीव यादव पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था।