उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसधर्म-आस्थाबड़ी खबर

भागवत कथा से पूर्व नगर में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

कोंच (पीडी रिछारिया) गल्ला मंडी में आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व नगर में भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ गल्ला व्यापारियों की प्रमुख संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित प्राचीन बल्दाऊ जी महाराज मंदिर से हुआ जिसमें सैकड़ों महिलाओं के अलावा स्कूली छात्राएं सिर पर कलश धारण कर चल रहीं थीं। तिरंगे और भगवा ध्वज कलश यात्रा की भव्यता को और बढ़ा रहे थे। बग्घी में विराजमान भगवान राधाकृष्ण के अलावा अश्वारूढ़ भारत के वीरों की झांकियां कलशयात्रा में चार चांद लगा रही थीं।

यह भव्य कलशयात्रा कमला नेहरू स्कूल से होकर चंदकुआं, स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती तिराहा, रामगंज बाजार, नगरपालिका, सागर चौकी, बड़ा मील से होती हुई मंडी पहुंची। कलश यात्रा में विद्यालय की बालिकाएं रानी लक्ष्मीबाई के वेश में घोड़े पर सवार होकर चल रही थीं। वहीं माताएं बहिनें सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। भागवत कथा में एक रथ पर भागवत कथा वाचक अंतरराष्ट्रीय संत दीदी पुष्पांजलि सवार रहीं। परीक्षित अशोक निरंजन अपनी पत्नी सहित भागवत महापुराण सिर पर धारण कर चल रहे थे। कलशयात्रा में गल्ला व्यापारियों के अलावा नगर के भगवद्प्रेमियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कलश यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जगह जगह पानी व फल वितरित किए गए। यह भागवत कलश यात्रा गल्ला व्यापार समिति व नगर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कराई जा रही है। कलश यात्रा शुभारंभ से पूर्व विधायक मूलचंद्र निरंजन बल्दाऊ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने दीदी पुष्पांजलि के पैर छूकर आशीर्वाद लिया व कलश यात्रा में भाग लिया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। मंडी पहुंची कलश यात्रा के बाद दीदी पुष्पांजलि ने प्रथम दिवस भागवत कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है व मानव जीवन का कल्याण करती है। पूरी यात्रा के साथ सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसएसआई आनंद कुमार सिंह, दरोगा सर्वेश कुमार, आरके सिंह पुलिस बल के साथ चल रहे थे।

इस दौरान गौरव महाराज, विजय गुप्ता भोले, राजेश मिश्रा, विनोद दुवे, राजीव पटेल, राममोहन रिछारिया, हरीश तिवारी, अजय रावत, लाले निरंजन, पुत्तूलाल निरंजन, राजकुमार अग्रवाल, छोटू तिवारी, आनंद गुप्ता, अशोक गुप्ता, प्रेमनारायण राठौर, अंशुल मिश्रा, सतीश राठौर, दिनेश अग्रवाल, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, नगर संयोजक शिवम लखेरा, गौरव सोनी, सौरभ पुरवार, अमन सक्सेना, विकास पटेल लंबरदार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button