डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर हुई बसपा की श्रद्धांजलि सभा

उरई (जालौन) बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में संविधान निर्माता, नारी समाज के मुक्तिदाता कमजोर व उपेक्षित वर्गों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी के 66वें परिनिर्वाण दिवस पर जिला स्तरीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोमवार को शहर के पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे जिला परिषद उरई में किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि नौशाद अली पूर्व एमएलसी एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी एवं मिर्जापुर मंडल ने कहा कि गुलदस्ते को डा. भीमराव अम्बेडर ने बनाया है। जब इस देश में अंग्रेजों का शासन था अपने खोदे हुए कुंए पानी पीने का अधिकार नहीं था बाबा साहब ने सोचा कि अब कया होगा।
उन्होंने कहा कि आपको कांग्रेस, भाजपा ने कुछ नहीं दिया। बाबा साहब ने कमेटी बनाई और कमेटी के साथ धूमते थे मगर यह कांग्रेस और भाजपा के लोग नहीं चाहते थे कि दलित समाज एकजुट हो। बाबा भीमराव अम्बेडकर ने दलित समाज को आगे बढ़ाने और एकजुटता पैदा करने का काम किया। कांशीराम जी ने दलितों को जोड़ने के बसपा पार्टी बनाई और मंडल कमीन लागू करने की मांग उठाई। पहली बार बसपा के तीन सांसद जीत कर आये जिसमें बहन जी भी सांसद बनी थी जिन्होंने वीपी सिंह की सरकार को समर्थन दिया और मंडल कमीशन को लागू करवाया। उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस, सपा के मंडल कमीशन का विरोध सड़कों पर कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोग हमारे है इसी लिए हमेशा बसपा सभी को सम्मान देती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारी संस्थानों को प्राइवेट सेक्टरों में देने का काम कर रही है जिससे पुरानी व्यवस्था लागू हो सके। भाजपा कहती थी कि सरकार बनने पर काला जमाधन विदेशों से लायेंगे और सभी के खातों में 15-15 लाख रुपये डाले जायेंगे मगर आज तक किसी के खाते में पैसा नहीं आया यहां तक कि लोगों का जमा बैंक पैसा नोटबंदी करके निकलवा लिया। मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है किसान परेशान तो वहीं पूंजीपतियों को बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने सपा काम लूटपाट करने का है यह सब जनता जानती है इस लिए सपा की सरकार किसी कीमत पर आने वाली नहीं है। जबकि कांग्रेस के पास कुछ बचा ही नहीं है। इस मौके पर प्रमुख से बृजेश जाटव मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल के अलावा मोहन लाल रायकवार मुख्य सेक्टर प्रभारी बुंदेलखंड पिछड़ा वर्ग भाई चारा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चैनसुख भारती पूर्व कैबिनेट मंत्री, मनीष आनंद मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल, जमीर आलम चैयरमैन कदौरा, इं. शीतल कुशवाहा प्रभारी एवं प्रत्याशी माधौगढ़ विधानसभा, संजय भदौरिया पूर्व प्रत्याशी कालपी विधानसभा, अवनीश दीक्षित प्रबुद्ध समाज मंडल संयोजक, कैलाश राजपूत जिला पंचायत सदस्य ऐर, अतर सिंह पाल जिला पंचायत सदस्य अकबरपुर-इटौरा, राघवेंद्र पाण्डेय जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर, आनंद बाबू पटेल प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य दिरावटी, बृजमोहन कुशवाहा मुख्य सेक्टर प्रभारी झांसी मंडल, जगजीवन अहिरवार प्रतिनिधि चैयरमैन कालपी, शयामपाल उरफ छुन्ना पाल प्रभारी एवं प्रत्याशी कालपी विधानसभा, सत्येंद्र उरफ श्रीपाल अहिरवार पूर्व प्रत्याशी उरई- जालौन, संजय राय पूर्व मीडिया प्रभारी, मनोज याज्ञिक जिला पंचायत सदस्य गढर, प्रियंका गौतम जिला पंचायत सदस्य मई, सुदामा चौहान प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य महेबा, विकल प्रजापति प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य बाबली मौजूद रहेगें।
जबकि कार्यक्रम में अतिथि के रूप प्रमुख रूप रफीउद्दीन पन्नू मंडल सेक्टर प्रभारी, कन्हैयालाल कुशवाहा जिला महासचिव, राजेश जाटव पूर्व मंडल प्रभारी, शैलेन्द्र शिरोमणि पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदीप यादव दाऊ पूर्व जिला पंचायत सदस्य, मूलचरण कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रमोद राजावत गोहन, उदयवीर दोहरे पूर्व जिला महासचिव, कालपी से एनुल मंसूरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन उदय दोहरे किया।