उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
बाबासाहेब की शोभायात्रा के दौरान डॉ० शिवम यादव ने किया माल्यार्पण

कोंच/जालौन। भारत रत्न एवं संविधान शिल्पी डॉ० भीमराव अंबेडकर की 132वी जयंती पर शुक्रवार को पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के साथ-साथ बाबा साहेब की भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें दलित उत्थान के अगुवाकार महापुरुषों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
इसके अलावा कई जगहों पर गोष्ठियों का भी आयोजन कर डॉ० भीमराव अंबेडकर को याद किया गया। इस दौरान निकल रही शोभायात्रा में बाबा साहेब की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया। जिसमें समाजवादी पार्टी के कई नेता भी उपस्थित रहे। साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के सदस्य डॉ० शिवम यादव भी मौजूद रहे और इस दौरान लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस अवसर पर डॉ० शिवम यादव को संविधान के प्रति सम्मानित भी किया गया।