काम में लापरवाही पर अकाउंटेंट को कोंच ब्लॉक से हटाकर नदीगांव भेजा
ब्लॉक कार्यालय के निरीक्षण में खामियों पर नाखुश दिखे सीडीओ

कोंच। संपूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कोंच आए मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने ब्लॉक कोंच कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्हें तमाम खामियां नजर आईं। खामियां दूर करने के लिए बीडीओ को एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया। वहीं अकाउंट्स के काम में घोर लापरवाही सामने आने के बाद सीडीओ ने अकाउंटेंट को कोंच ब्लॉक से हटा कर नदीगांव का काम देखने को कहा है।
ब्लॉक कोंच कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ भीमजी उपाध्याय को अभिलेखों में खामियों के अंबार मिले जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। अभिलेखों में न केवल प्रविष्ठियों में गड़बड़ी मिली बल्कि रखरखाव भी ठीक नहीं पाया गया। मनरेगा व राज्य वित्त के अभिलेखों में भी सुधार की जरूरत बताई। अकाउंटेंट राजकुमार कोंच व नदीगांव दोनों ब्लॉकों के अकाउंट देखते हैं, सीडीओ ने उन्हें लापरवाह मानते हुए कोंच से हटा कर केवल नदीगांव देखने की हिदायत दी।
उन्होंने कहा, कोंच के लिए वह दूसरी व्यवस्था करेंगे। एक एक विंदु पर गहन निरीक्षण में निरीक्षण पुस्तिका भी नदारत मिली, उन्होंने उपस्थिति भी जांची। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि अभिलेखों में खामियां हैं जिन्हें दुरुस्त करने के लिए बीडीओ को एक सप्ताह का अल्टिमेटम दिया गया है। इस दौरान बीडीओ प्रतिभा शाल्या, एडीओ पंचायत नरेश दुवे मौजूद रहे।