दिव्यांग पार्टी ने किया प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा ज्ञापन

कोंच। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और एसडीएम अशोक कुमार को ज्ञापन देकर अपनी मांगें बताते हुए उनको निस्तारित करने की मांग की। पार्टी के मंडल अध्यक्ष विजय सिंह यादव के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि दिव्यांगों की पेंशन हेतु तहसील मुख्यालय पर शिविर लगाए जाएं एवं बीते 10 बर्षों से वितरित नहीं किए गए उपकरण शीघ्र ही वितरित कराए जाएं। 40 प्रतिशत दिव्यांगों को अपात्र सूची से बाहर करने, 5 हजार रुपए मासिक पेंशन देने की भी मांग प्रमुख रूप से की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त मांगें शीघ्र नहीं मानी गईं और कार्यकर्ताओं का उत्पीडऩ बंद न हुआ तो सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के नगर अध्यक्ष अखिलेश पटेल, संतोष वर्मा, यशोदा देवी, रामबटोली वर्मा, आजाद खान, रसूल अहमद, श्यामसुंदर, जावेद कुरैशी, कल्याण सिंह, सरनाम सिंह, नंदराम, सुभाषचंद्र सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।