उत्तर प्रदेशजालौनटॉप हेडलाइंसबड़ी खबर
डिप्टी कलेक्टर एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी ने महिला पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उरई (जालौन) शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से एक महिला पिंक रैली शहर के लिए डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष चतुर्वेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें जनपद की महिला अधिकारियों आंगनबाड़ियों व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। स्कूटी के साथ-साथ पैदल सैकड़ों की संख्या में गुलाबी कपड़ों में महिलाएं व छात्राएं शहर के विभिन्न मार्गो से रैली में जागरूकता बैनर पोस्टर और नारे लगाती हुई गुजरी और नगर के टाउन हॉल पर इसका समापन हुआ। रैली का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है ताकि व अधिक से अधिक मतदाता पहुंच कर आने वाले 20 फरवरी विधानसभा चुनाव में मतदान करें। जनपद की महिलाएं अपने अधिकारों और अन्य सभी क्षेत्रों में जागरूक हुई हैं।