माधौगढ़ कोतवाली में महज दो शिकायतों में ही निपटा थाना समाधान दिवस

माधौगढ़ (जालौन) राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का ज्यादातर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण थाना समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या कम रही, क्योंकि थाना समाधान दिवस में पुलिस के माध्यम से राजस्व विभाग की शिकायतें ज्यादा आती है। लेकिन लेखपाल मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में व्यस्त हैं। इस कारण समस्याओं का समाधान हो पाना संभव नहीं हो पा रहा है। लिहाजा फरियादियों की संख्या भी कम हो गई। यही कारण रहा कि माधौगढ़ कोतवाली में मात्र 2 शिकायतें ही दर्ज हो सकीं। जिनका भी लेखपाल के अभाव में निस्तारण नहीं हो सका। पहला मामला असहना गांव के विनोद भारद्वाज ने दर्ज कराया। उन्होंने गांव के सुरेंद्र सिंह व बृजराज सिंह पर मेढ़ तोड़ने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी शिकायत राम कुमार दुबे निवासी माधौगढ़ ने अपने भाई पर पैतृक मकान का बंटवारा न करने का आरोप लगाया। फिलहाल कोतवाल ने जल्द दोनों समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।