रामपुरा नगर में निकलेगी देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा

उरई। 17 सितंबर 2023 विश्वकर्मा पूजा दिवस पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद जालौन के तत्वाधान में और भगवान विश्वकर्मा मंदिर समिति रामपुरा के आयोजन में नगर में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी जिसकी अंतिम रूपरेखा तैयार की गई है।
बुधवार को रामपुरा में भगवान विश्वकर्मा मंदिर समिति के उप प्रबंधक सुरेश विश्वकर्मा पूर्व प्रधान अध्यापक के आवास पर मंदिर समिति की अध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसका संचालन मंदिर समिति की उपाध्यक्ष राजकुमार विश्वकर्मा उर्फ राजू ने किया। बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा, मंदिर समिति के अध्यक्ष संजीव विश्वकर्मा महटौली, सुरेश विश्वकर्मा पूर्व अध्यापक, शालिग्राम विश्वकर्मा, अमित विश्वकर्मा, विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ राकेश विश्वकर्मा नावर, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा उमेश विश्वकर्मा नावर, धर्मेंद्र विश्वकर्मा नरेश विश्वकर्मा रामजीवन झा अमित कुमार विश्वकर्मा नीरज झा सुधांशु विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।