लगभग 300 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर के जीर्णोंद्धार का लिया संकल्प, किया वृक्षारोपण

कालपी। नगर का तकरीबन 300 वर्ष पुराना अति प्राचीन छग्गें आश्रम हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लेते हुए नगर के संत समाज की मौजूदगी में नगर वासियों ने सामूहिक वृक्षारोपण कर मंदिर के विकास के अलावा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए इसे पालने और पोसने का संकल्प लिया।
बुधवार की सुबह नगर के 300 वर्ष पुराने अति प्राचीन छग्गे आश्रम हनुमान मंदिर के बारे में बताया जाता है कि इस मूर्ति का निर्माण किसी कारीगर द्वारा नहीं किया गया बल्कि यह मूर्ति नगर में रहने वाले छग्गें गुरु को आए स्वप्न के बाद नगर के एक चबूतरे से एक साथ तीन मूर्तियां निकली थी जिसमें से यह मूर्ति स्वयं चलकर इस मंदिर में विराजमान हुई थी तथा इसके अलावा दो अन्य मूर्तियां बटाऊ लाल आदि मंदिरों में विराजमान हुई। इस प्राचीन मंदिर की बीते दो दशकों में हालत जीर्ण शीर्ण हो गई थी 1 वर्ष पूर्व इस मन्दिर में मन्दिर कमेटी द्वारा आचार्य मनीष पाण्डेय महाराज को इस मंदिर की व्यवस्था का दायित्व वहां के मुख्य पुजारी राम सजीवन के सानिध्य में सौंपा गया तो मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्यक्रम भी शुरू हो गया आज सैकड़ों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने संत समाज का आना जाना लगा रहता है। आज सुबह सन्त समाज व श्रद्वालुओं की मौजूदगी में इस मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया गया तथा मंदिर प्रांगण में फलदार, फूल व छायादार वृक्षों का वृक्षारोपण कर इसे पालने व जीवित रखने का संकल्प लिया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से मां वनखंडी देवी शक्तिपीठ के महन्त जमुना दास जी महाराज, नगर पालिका परिषद कालपी के अध्यक्ष अरविन्द यादव, गूदड स्थान कालपी के महंत राघव दास जी, फक्कड़ बाबा मंदिर के महाराज मिश्रा जी एवं राजा बाबा, दुर्गा मंदिर के पुजारी राजेन्द्र द्विवेदी, राजू पाठक,बृज गोपाल द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, दिग्विजय सिंह, रमेश सिंह सिकरी, जबर सिंह अमीन, बृजेन्द्र सिंह, लालू यादव, सभासद कपिल शुक्ला, दीपक शर्मा, नीला शुक्ला, हर्षित खन्ना, प्रदीप तिवारी, अमित पुरवार, राम लखन गुप्ता, मनोज पुरवार, शिव सेवक, रामू बिश्नोई, पल्लू बिश्नोई आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।