मणिपुर की घटना को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने दिया ज्ञापन

उरई। मणिपुर की घटना को लेकर 26 जुलाई दिन बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की एक बैठक चंद्रशेखर वर्मा ग्राम लोना जालौन की अध्यक्षता में आहूत की गई।
इस दौरान मणिपुर की घटना को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को जिंदा जलाने की निंदा की गई और भारत सरकार से मांग की गई। और कहा कि इस प्रकार की घटना बहुत ही निंदनीय है तत्पश्चात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को श्रद्धांजलि देते हुए महामहिम राष्ट्रपति से मांग की कि राष्ट्रीय परिवार व राष्ट्रीय सम्मान का दर्जा उनकी धर्मपत्नी को देते हुए पूरे देश में सेनानी परिवार की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भारत सरकार के द्वारा पूरे भारत में निर्देश जारी हो कि सेनानी परिवार देश की धरोहर है। आने वाले 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के समस्त स्वतंत्रता सेनानी परिवार एकजुट होकर पूरे देश में मणिपुर की घटना पर विचार करें। इस दौरान चंद्रशेखर वर्मा मुकेश कुमार मौर्य, बापू सिंह राजावत, लल्लू द्विवेदी, अमित कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।