एसडीएम का जमीन पर बैठकर दिव्यांग की बात सुनने का वीडियो हुआ वायरल

कोंच। एक बड़ी पुरानी कहावत है, ‘ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है और जब लेने पर उतरता है तो खाल खींच लेता है।’ कमोवेश ऐसा ही कुछ हुआ है।
कुंवरपुरा गांव के रहने वाले सोनू के साथ जिसका करीब दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। इलाज में सारी जमा पूंजी गंवाने के बाद उक्त गरीब दिव्यांग की अंटी पूरी तरह खाली हो चुकी है। डॉक्टरों ने इलाज और ऑपरेशन का खर्च दो लाख बता दिया तो सोनू बीवी बच्चों के साथ इमदाद की गुहार लगाने के लिए एसडीएम के दरवाजे पहुंच गया। एसडीएम अतुल कुमार उसकी बात सुनने के लिए उसके पास ही जमीन पर बैठ गए। जमीन पर बैठकर गरीब की बात सुनने का उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होकर सुर्खियों में है। उन्होंने तत्काल सीएचसी अधीक्षक को फोन लगाकर दिव्यांग सोनू जाटव का आयुष्मान कार्ड बनवाने और उसका पूरा इलाज मुफ्त कराने की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।