मरीज के परिजनों ने महिला चिकित्सक के घर फेंके पत्थर, मामला हुआ दर्ज

जालौन। महिला मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए तीमारदार का मरीज देखने को लेकर महिला चिकित्सक से हुआ विवाद गुस्साए तीमारदारों ने महिला चिकित्सक के आवास के दरवाजे में लात घुसा तथा पत्थर मारे जिससे आवास की खिड़की टूट गईं। महिला चिकित्सक ने आरोपी तीमारदार तथा उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने महिला चिकित्सक की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
सुढार सालाबाद निवासी अजीत राजावत पुत्र अज्ञात गुरुवार को सुबह अपनी महिला मरीज अंकिता सिंह को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीज की हालत खराब होने पर अस्पताल के समय के पहले मरीज का इलाज कराना चाहते थे इसी बात को लेकर उसकी कहासुनी अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक डॉक्टर गरिमा सिंह से हो गई महिला चिकित्सक द्वारा आवास का दरवाजा ना खोले जाने पर मरीज के तीमारदार अजीत तथा उनके तीन साथियों द्वारा दरवाजा में लात घुसा मारे गए इतना ही नहीं आरोप यह भी है कि वह लोगों द्वारा पत्थर फेंके गए इससे महिला चिकित्सक के आवास की खिड़की में लगे कांच टूट गया महिला चिकित्सक ने उक्त आरोपी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने महिला चिकित्सक की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को हानि पहुंचाना सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई जाने जैसे धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अजीत राजावत के परिजनों ने बताया कि उक्त मामला मरीज अधिक बीमार होने से घबराहट के चलते साथ में अन्य लोगों द्वारा किया गया है इसमें उनका कोई दोष नहीं है वही डॉक्टर गरिमा सिंह ने कहा कि उक्त लोगों द्वारा दरवाजे पर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है तथा उक्त लोगों ने बंद दरवाजे में लात घुसे तथा पत्थर मारे जिससे उनकी स्वास्थ्य सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह है।