भारत विकास परिषद की स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण कर गोष्ठी का किया गया आयोजन

जालौन। भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के द्वारा स्थापना दिवस एवं द्वितीय अधिष्ठापन समारोह के अवसर पर समाज सेवा के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर एवं सेवा कार्यों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ गरिमा सिंह को नागरिक अभिनंदन कर सम्मानित किया गया।
सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय गूढ़ा परिसर में आयोजित समारोह की श्रृंखला में सर्वप्रथम आगंतुक अतिथियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तदुपरांत आयोजित भव्य समारोह में राजनीतिक शुचिता एवं समाज सेवा के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह गुर्जर, चिकित्सा सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ गरिमा सिंह, समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन व नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल को माल्यार्पण, शाल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर, उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में प्रदेश में सातवां स्थान प्राप्त करने वाले पूर्णा देवी इंटर कॉलेज के छात्र राज प्रजापति, आईआईटी में 3633 की शानदार रैंक प्राप्त कर चयनित हुए नगर के छात्र पार्थ पुरवार को भी माल्यार्पण, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रमुख शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव अजय इटौरिया, राष्ट्रीय उपचेयरमैन जीवनराम गुप्ता, प्रांतीय संरक्षक हरीमोहन पुरवार, लखनलाल चंदैया, राजेश गुप्ता, उषा सिंह निरंजन, डॉ जूही निरंजन ने प्रमुख शाखा के अध्यक्ष पवन अग्रवाल, सचिव अखिलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, महिला संयोजिका उषा गुप्ता, कंचन अग्रवाल तथा संपूर्ण कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण व नये सदस्यों को संकल्प दिलवाया। सफल संचालन धीरज बाथम ने व स्वागत शिक्षाविद डॉ नितिन मित्तल, अभिषेक श्रीवास्तव एड, पंकज अग्रवाल, जे.पी. मिश्रा, सुशील गुप्ता, सतीश सेंगर, प्रेम कुमार गुप्ता आदि ने किया। समाजसेवी एवं शिक्षाविद मधु सिंहल, प्रदीप द्विवेदी, प्रदीप तिवारी, डॉ कपिल गुप्ता, सत्येंद्र खत्री, सुनील गुप्ता ने सभी सदस्यों को सम्मान पत्र वितरित किये।
अपने उद्बोधन में राघवेंद्र सिंह गुर्जर ने सम्मान के लिए प्रमुख शाखा को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने उपस्थित सदस्यों एवं मातृशक्ति से अपील की कि वे नगर को स्वच्छ रखने के लिए स्वप्रेरित हो। जागरूक नागरिक ही उत्कृष्ट भारत का निर्माण कर सकते हैं। ब्लाक प्रमुख रामराजा निरंजन ने स्वास्थ्य केंद्र के महिला प्रसूति विभाग में एसी इनवर्टर प्रदान करने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने प्रत्येक मौके पर जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहने का संकल्प दोहराया। प्रमुख शाखा के उपाध्यक्ष मृत्युंजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल पुरवार, रमाकांत पुरवार, अनुराग विश्नोई, बलराम सोनी, अश्विनी द्विवेदी, प्रशांत पुरवार, डॉ भूपेंद्र सिंह पटेल, गौरव गुप्ता, गिरीश नंदन द्विवेदी, पीयूष गुप्ता, अनुरूध्द विश्नोई, राजीव गुप्ता, संतोष पोरवाल, अनिल महेश्वरी, सौरभ अग्रवाल, विवेक अग्रवाल,अंजू श्रीवास्तव, वंदना सोनी, शालिनी पोरवाल, अनीता महेश्वरी, रमन पोरवाल, रेनू द्विवेदी, सृष्टि पुरवार, रश्मि विश्नोई, निधि अग्रवाल, समीक्षा पुरवार, शालू अग्रवाल, शैलजा मित्तल, सुनीता श्रीवास्तव, रीना श्रीवास्तव, किरन अग्रवाल, उमा गुप्ता, सुमन गुप्ता को भी अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।