भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर समर्थकों ने किया प्रदर्शन

उरई/जालौन। आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था। उनकी गाड़ी पर कई राउंड फायरिंग में एक गोली उनके पेट को छूते हुए सीट में लग गई। जिसकी वजह से वह घायल हो गए हैं और उनका इलाज सहारनपुर अस्पताल में जारी है।
वहीं चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले को लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उरई के अंबेडकर चौराहा पर भारी बारिश के बीच आजाद समाज पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी पत्रकार एवं अतुल गौतम के नेतृत्व में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हमले करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। इसके अलावा भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को सुरक्षा देने की भी मांग उठाई। सूचना मिलते ही मौके पर शहर कोतवाल शिव कुमार राठौर, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, धर्मेन्द्र सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और समझाने की कोशिश की।
हालांकि पार्टी के कार्यकर्ता लगातार हमलावरों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की बात को लेकर अड़े रहे। सीओ के समझाने के सिटी मजिस्ट्रेट राम प्रकाश को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। व सिटी क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी भी मौजूद रहे। आजाद समाज पार्टी के झांसी मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी पत्रकार उर्फ पुल्ली ने कहा कि आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर हम शासन को ज्ञापन देने आए है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी मांग है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सजा दी जाए और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराई जाए। इसके अलावा जिलाध्यक्ष अतुल गौतम ने कहा कि अगर 12 घंटे के अंदर शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी एक बड़ा आंदोलन करेगी।